दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यमुना एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिरी कार, 3 की मौत - etv bharat

रविवार सुबह करीब 10 बजे एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित कार एक्सप्रेस वे से 30 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी.

यमुना एक्सप्रेस वे पर 30 फीट नीचे गिरी कार etv bharat

By

Published : Aug 18, 2019, 7:05 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: तमाम कोशिशों के बावजूद हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को जीरो प्वाइंट पर कार सवार युवाओं पर रफ्तार कहर बनकर टूट पड़ी. बारिश के कारण उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से करीब 30 फीट नीचे गिर गई.

यमुना एक्सप्रेस वे पर 30 फीट नीचे गिरी कार


इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 लोग जख्मी हो गए. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. ये हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ.

नई खरीदी थी इंडीवर कार
एक्सप्रेस वे से 30 फीट नीचे गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कार को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की कार की रफ्तार कितनी रही होगी. पुलिस मुताबिक नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने नई इंडीवर कार खरीदी थी. वह अपने आठ अन्य साथियों के साथ घूमने गया था.

30 फीट नीचे गिरी कार
बताया जाता है कि रविवार की सुबह कार में सवार नौ लोग अलीगढ़ से नोएडा आ रहे थे. यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट पर बारिश के कारण तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से करीब 30 फीट नीचे गिर गई. हादसे की सूचना पर पहुंची ईकोटेक थाने की पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने तीन युवाओं को मृत घोषित करार दिया.

कुछ की हालत नाजुक
सीओ ग्रेटर नोएडा तनु उपाध्याय ने बताया कि हादसे में तीन लोगों को ब्रॉड डेड अस्पताल लाया गया था. अभी बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है. उनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि हादसा सुबह हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है।

Last Updated : Aug 18, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details