नई दिल्ली/नोएडा:उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में 2 दिन पहले हुई मासूम बच्ची की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इसे लेकर देश भर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. वहीं नोएडा के लोगों ने भी मासूम को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला.
ये मार्च नोएडा के सदरपुर के आम्रपाली सैफायर से शुरू होकर सेक्टर-44 स्टेलर ग्रीन पार्क पर जाकर पूरा हुआ. ढाई साल की मासूम को न्याय दिलाने के लिए नोएडा की सड़कों पर लोग हाथों में जलती हुए कैंडल लेकर निकल पड़े. सबकी एक ही मांग थी कि ऐसा जघन्य अपराध करने वालों को बख्शा ना जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए.
महिलाएं भी इस वारदात से काफी आहत और गुस्से में दिखी. उनका कहना था कि अब तो घरों में भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. हमें जवाब चाहिए कि अपराधियों को सजा कब मिलेगी. उनकी मांग है कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई ऐसा कुकृत्य ना कर पाए.