दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ महाभियान, विधायक रहे मौजूद

नोएडा को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए महाभियान की शुरुआत की गई है. महाअभियान को नोएडा के 55 स्थानों पर चलाया गया. इस दौरान 1,245 किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा करने के लक्ष्य को प्राप्त किया गया.

campaign run against single use plastic
नोएडा में चला सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ महाभियान.

By

Published : Feb 21, 2021, 4:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए महाभियान की शुरुआत की गई है. इसकी पहल नव ऊर्जा युवा संस्था, टीम युवा सर्फाबाद, लायंस क्लब नोएडा लोटस, जीवन अर्पण संस्था, पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति ने की है.

नोएडा में चला सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ महाभियान.

55 स्थानों पर चलाया गया महाअभियान

महाअभियान को नोएडा के 55 स्थानों पर चलाया गया, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया है. इस दौरान 1 हज़ार किलोग्राम प्लास्टिक इक्ट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था. इसके सापेक्ष 1,245 किलोग्राम प्लास्टिक के लक्ष्य को प्राप्त किया और एक बार ही प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने की शपथ ली गई है.


यह भी पढ़ें:-दिल्ली में खुले गार्बेज कैफे, अब प्लास्टिक लाइए और खाना खाइए

स्वच्छता में नोएडा को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य

महाभियान का उद्देश्य नोएडा को स्वच्छता रैंक में नंबर 1 बनाना है. पब्लिक स्कूल वेलफेयर समिति के बच्चों ने सेक्टर 44 और सोमवार बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ ड्राइंग शीट पर स्लोगन लिखकर स्वच्छता ही सेवा के नारों के साथ दीवारों पर चस्पा किए और प्लास्टिक की थैलियां, प्याले, प्लेट, छोटी बोतलें, स्ट्रॉ और पाउच को एकत्र कर डस्टबिन में डाला.


यह भी पढ़ें:-सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, BJP ने निकाली पदयात्रा

700 से ज़्यादा लोग बने महाभियान का हिस्सा

नोएडा विधायक पंकज सिंह की मौजूदगी में यह महाभियान चलाया गया है. सिंगल यूज़ प्लास्टिक विश्वव्यापी समस्या बन चुका है. इसको हटाना शहर वासियों की जिम्मेदारी है. महाअभियान में करीब 700 से अधिक लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details