नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में कैब चालकों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. कोरोना के कारण मंदी में इजाफा हो गया है. इसलिए टैक्सी चालकों ने टैक्स में छूट की मांग की. साथ ही बैंक की किश्त को दिसंबर तक चुकाने का समय मांगा. इस दौरान टैक्सी चालकों ने उनकी मांगे पूरी न होने पर हड़ताल करने की बात भी कही.
बैंक की किस्त चुकाने का मांगा समय
दिल्ली-NCR में कैब चलाने वाले टैक्सी चालकों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. कैब चालकों का कहना है कि बैंकों की किस्त है, जो कि गाड़ी मालिक 1 मार्च 2020 को कोरोना महामारी के समय में नहीं दे पाए हैं. उन किस्तों को जमा कराने का समय बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक कर दिया जाए.