दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: कैब चालकों ने जिला मुख्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन - कैब चालक प्रोटेस्ट ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय

दिल्ली-NCR में कैब चलाने वाले टैक्सी चालकों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. कैब चालकों का कहना है कि बैंकों की किस्त कोरोना महामारी की वजह से समय पर नहीं दे पाए हैं. इसलिए किस्त जमा कराने का वक्त बढ़ा दिया जाए.

Cab drivers protest in Greater Noida at district headquarter
गाड़ी की बैंक किस्त कैब चालक प्रोटेस्ट कैब चालक प्रोटेस्ट ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय यूपी टैक्स

By

Published : Oct 5, 2020, 7:44 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा में कैब चालकों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. कोरोना के कारण मंदी में इजाफा हो गया है. इसलिए टैक्सी चालकों ने टैक्स में छूट की मांग की. साथ ही बैंक की किश्त को दिसंबर तक चुकाने का समय मांगा. इस दौरान टैक्सी चालकों ने उनकी मांगे पूरी न होने पर हड़ताल करने की बात भी कही.

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते कैब ड्राइवर्स

बैंक की किस्त चुकाने का मांगा समय

दिल्ली-NCR में कैब चलाने वाले टैक्सी चालकों ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया. कैब चालकों का कहना है कि बैंकों की किस्त है, जो कि गाड़ी मालिक 1 मार्च 2020 को कोरोना महामारी के समय में नहीं दे पाए हैं. उन किस्तों को जमा कराने का समय बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक कर दिया जाए.

'यूपी टैक्स में छूट दे सरकार'

इसके साथ ही टैक्सी चालकों ने यूपी टैक्स को माफ करने की मांग की है. कैब चालक संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार हरियाणा उत्तराखंड और दिल्ली सरकार ने टैक्स में छूट दी है, ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार को भी कैब चालकों को सहूलियत देते हुए टैक्स में छूट दे देनी चाहिए.

कैब चालक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के कारण कैब चालकों के पास अब पहले जैसा काम नहीं रहा. जिसके कारण अब उन्हें अपना परिवार भी सही से पालने में परेशानी हो रही है. ऊपर से पुलिस और आरटीओ के अधिकारी उन पर लाठीचार्ज करते हैं और तरह-तरह के चालान काटकर उन्हें कर्जदार बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details