दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः दादरी में कैब चालक ने महिला को ठगा, शिकायत दर्ज - beel akbarpur women cheat

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली में एक महिला ने आरोप लगाया है कि मोदी के नाम पर कैब चला रहे एक शख्स ने उसके साथ ठगी की है. इस रिपोर्ट के माध्यम से जानिए क्या है पूरा माजरा.

cab driver cheated woman in dadri
दादरी महिला से ठगी

By

Published : Oct 26, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 6:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दादरी के बील अकबरपुर गांव में एक महिला रोती-बिलखती हुई मीडिया से मदद की गुहार लगाने लगी. माजरा पूछने पर पता चला कि महिला दादरी बस अड्डे से कैब में बैठी और उसे बील अकबरपुर गांव के पास कैब चालक ने उतार दिया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया.

दादरी में कैब चालक ने महिला को ठगा

महिला ने बताया कि कैब चालक ने उन्हें कहा कि यह कैब महिलाओं की सुरक्षा के लिए मोदी के द्वारा चलाई जा रही है. कैब चालक की बात पर विश्वास करते हुए महिला उसमें बैठ गई. वहीं बील अकबरपुर पहुंचते ही कैब चालक ने कहा कि आप उतर जाओ हमें यहां पर्ची कटवाने हैं और यहां महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है.

पर्ची कटवाने के बहाने महिला को उतारा

कैब चालक ने महिला से कहा कि यहां पर मोदी कैब की पर्ची कटती है. इसलिए महिलाओं को ले जाने की इजाजत नहीं है. यह कहते हुए उसने महिला को उतार दिया और महिला का सामान कैब में ही रह गया. वहीं महिला काफी देर तक कैब का इंतजार करती रही, लेकिन चालक नहीं आया. तब महिला को महसूस हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं. इसके बाद महिला ने दादरी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

Last Updated : Oct 26, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details