दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CAA पर होते प्रदर्शन पर सख्त हुआ हाई अलर्ट, चपे-चपे पर पुलिस तैनात

दिल्ली के जामिया, जाफराबाद, सीलमपूर में नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के खिलाफ हुई हिंसा को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिले में एसएसपी के आदेश पर राष्ट्रीय राजधानी से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया.

CAA Protest: High Alert in Gautam Budh Nagar, police is doing checking
गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट

By

Published : Dec 18, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली\नोएडा: दिल्ली के जाफराबाद और सीलमपुर में हुई हिंसा के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले में एसएसपी के निर्देश पर राष्ट्रीय राजधानी से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. पुलिस द्वारा दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई. इतना ही नहीं जिन गाड़ियों पर पुलिस को संदेह हुआ उसमे बैठे लोगों की भी चैकिंग की गई जिससे संदिग्ध या हिंसा फैलाने वाला शख्स बॉर्डर क्रास न कर सके.

गौतमबुद्ध नगर में सीलमपूर हिंसा के बाद हाई अलर्ट

आखिर क्या है चैकिंग करने की वजह!
दिल्ली में लगातार हो रहे हिंसा गौतमबुद्ध नगर में न हो इसकी वजह से जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण ने दिल्ली से सटे जिले के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सील कर लोगों की चैकिंग करने के बाद आगे बढ़ने का आदेश दिया है.

पुलिस फोर्स के साथ एडिशनल टीमें भी बनी
जिले की पुलिस फोर्स के साथ ही एसएसपी ने एडिशनल टीमें भी बना रखी है. जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगी.सभी पुलिसकर्मियों को बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक असलहे लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

144 धारा को भी जिले में लागू किया गया
इसके साथ ही जिले में धारा 144 भी लागू की गई है ताकि एक साथ कई लोग इकट्ठा ना हो सके. आपको बता दें चैकिंग अभियान नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे लोगों द्वारा जिले में शांति व्यवस्था भंग न की जा सके इसलिए की जा रही है.

एसएसपी का क्या है कहना
गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी का कहना है कि चैकिंग अभियान के साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. ताकि कोई भी असामाजिक तत्व द्वारा सोशल मीडिया पर माहौल या शांति व्यवस्था भंग करने जैसा या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details