नई दिल्ली/नोएडा: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी जारी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने कई रुट डायवर्ट किए हैं. रुट डायवर्ट होने से नोएडा से दिल्ली जाने वाले डीएनडी पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है. आलम यह है कि सुबह से ही डीएनडी पर लंबा जाम लगा है.
जामिया-सीलमपुर हिंसा के बाद रुट डायवर्ट, DND पर लंबा जाम
दिल्ली में हो रहे बवाल के बाद दिल्ली से सटे नोएडा में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई रुट डावयर्ट किए हैं. ऐसे में डीएनडी पर लंबा जाम लग गया है.
DND पर 4 किलोमीटर लंबा जाम
डीएनडी पर करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. पहले 5 किलोमीटर की दूरी जहाँ लोग 10 मिनट में पूरी कर रहे थे वही अब वही दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन लगातार जाम खुलवाने की कोशिश में लगा है.
जाम खुलवाने की कोशिश
डीएनडी पर लगे हुए जाम को लेकर ट्रैफिक विभाग का कहना है कि दिल्ली में हुई हिंसा को देखते हुए रुट डायवर्जन की एडवाइजरी जारी की गई थी. जिन्हें इसकी जानकारी थी उन्होंने वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल किया लेकिन जिन्हें जानकारी नहीं थी वो जाम में फंसे हैं. अब जाम खुलवाने की कोशिश की जा रही है.