नई दिल्ली/नोएडा : दनकौर में सुपरटेक की अपकंट्री सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने रविवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की. लोगों ने सुपरटेक अपकंट्री के अधिकारियों से बिजली, पानी समेत कुल 13 समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई. लोगों का कहना है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 12 अक्टूबर को यमुना प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करेंगे.
अपकंट्री बायर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी अचल कोहली ने बताया कि बिल्डर करीब चार हजार फ्लैट खरीदारों से पूरी रकम ले चुका है. अभी तक करीब साढ़े चार सौ लोगों को फ्लैट दिए गए हैं. सोसाइटी में रह रहे लोगों के लिए बिजली व पानी तक मुहैया नहीं करा पा रहा है. निवासी विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं. बिल्डर, यहां रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है.
सुपर टेक बिल्डर की अपकंट्री साइड पर निवेश करते समय लोगों ने सोचा था कि उनको समय से उनका आशियाना मिल जाएगा, लेकिन कैसे साल से किस्तों में पैसा जमा करने के बाद भी उनको उनके आशियाने नहीं मिले. अधिकारियों और बिल्डर के चक्कर लगा लगाकर निवेशक परेशान हैं, जिसके बाद अब अपने हक के लिए आंदोलन करने के अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं बचा है. सुपरटेक की अपकंट्री सोसाइटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. बिल्डर प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा में ओमेक्स सोसाइटी में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
अपकंट्री के निवासियों का कहना है कि बिल्डर और प्राधिकरण से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. कई बार लोग प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह से समस्याओं के समाधान के लिए मिल चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में बने कार्यालय में अधिकारी उनकी समस्या सुनने के बजाय धमकाकर बाहर निकाल देते हैं. बिल्डर से बार-बार शिकायत के बाद भी समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं हुआ.