दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: गौड़ सिटी के बॉयर्स ने किया प्रदर्शन, 'नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं'

गौड़ सिटी के रेजिडेंट्स ने मेंटिनेंस शुल्क बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सोसायटी मैनेजमेंट की आधी-अधूरी सुविधाओं से त्रस्त हुए बॉयर्स ने जमकर हंगामा किया.

Buyers of Gaur City protest in Gaur city in Greater Noida
बॉयर्स ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 20, 2020, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी के रेजिडेंट्स ने मेंटेनेंस शुल्क बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही सोसायटी मैनेजमेंट की आधी-अधूरी सुविधाओं से त्रस्त हुए बॉयर्स ने जमकर हंगामा किया. वही इस दौरान बॉयर्स ने बिल्डर के खिलाफ पैदल मार्च निकालते हुए नारेबाजी की.

गौड़ सिटी के बॉयर्स ने किया प्रदर्शन



'नहीं हो रही सुनवाई'

एवेन्यू की निवासी अनिता प्रजापति ने बताया की अभी मेंटेनेंस के दाम 1.25 रुपये प्रति स्क्वायर फीट था जिसे 1 अक्टूबर से 2 रुपये करने का नोटिस सभी टॉवर के नोटिस बोर्ड पर लगा दिया गया है. कोरोना महामारी के कारण लोग पहले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहे है, इससे और मानसिक तनाव बढ़ेगा. एवेन्यू के निवासी और इलेक्शन कमिटी के सदस्य रंजीत सिंह ने बताया की ढाई साल पहले मार्च 2018 मे गौड़ संस की तरफ से आश्वासन दिया गया था की बिना 51 प्रतिशत ओनर्स रेजिडेंट की मर्जी के मेंटेनेंस चार्जस नहीं बढ़ाए जाएंगे, लेकिन गौड़ संस उस लिखित पत्र की अनदेखी कर रहा है.

वहीं अमित शर्मा ने बताया कि उनकी सोसाइटी की तरफ से डी.एम, पुलिस कमीशनर, बिल्डर मनोज गौड़ को शिकायती पत्र भेजे गए हैं पर अभी तक कहीं से भी कोई जवाब नहीं मिला है. अब नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज करवायी है. मजबूरी में बॉयर्स को अपनी बात रखने के लिये प्रदर्शन के लिये बाहर आना पड़ा है.

बॉयर्स के आरोप

1. मेंटेनेंस दाम बढ़ाए गए

2. बसेमेंट में लीकेज की गंभीर समस्या

3. खराब सामग्री के इस्तेमाल से बिल्डिंग का प्लास्टर गिरने की शिकायत

4. बिल्डिंग में सिक्योरिटी गार्ड की संख्या की गई कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details