दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बजट 2019: पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने से व्यापारी नाराज, बोले- उम्मीदों पर फिरा पानी

आम बजट 2019 को लेकर व्यापारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. व्यापारियों ने कहा कि इस बार का बजट निराशाजनक है.

व्यापारियों ने आम बजट पर दी प्रतिक्रिया

By

Published : Jul 5, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 11:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मोदी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश किर दिया है. जिसे लेकर हर वर्ग ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में यूपी के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर के व्यापारियों ने मोदी सरकार के बजट 2019 को निराशाजनक बताया है.

व्यापारियों ने आम बजट पर दी प्रतिक्रिया

'राहत की कोई खबर नहीं'
NEA (नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन) के वरिष्ठ अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि कॉरपरेट के लिए थोड़ी बहुत छूट दी है लेकिन उद्योगपतियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की, ये राहत की खबर नहीं है.
उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री एक बुरे दौर से गुजर रही है, धंधे चौपट हैं. ऐसे में उद्यमी मोदी सरकार से उम्मीद लगाए था कि ऐसी कोई योजना लाई जाएगी जिससे उद्यमियों को राहत मिले लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उद्यमियों के हाथ निराशा लगी.

'डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाना गलत'
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से ट्रांसपोर्टेशन बढ़ेगा. जिसका सीधा असर व्यापारियों पर पड़ेगा. सुधीर ने कहा कि यह निर्णय निराशाजनक है.

'उम्मीदों पर फिरा पानी'
नोएडा व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि सरकार पिछले 5 साल तो गड्ढे भरने की बात कहती रही. इस बार लोगों को उम्मीद थी कि विकास की बात की जाएगी, छूट की बात की जाएगी लेकिन व्यापारियों को निराशा हाथ लगी है.


उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाएगा लेकिन वहां भी व्यापारियों को निराशा ही हाथ लगी. व्यापारियों के लिए पेंशन योजना लागू करने की बात की गई, लेकिन उसका क्या ब्लूप्रिंट है यह किसी को नहीं मालूम.
व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी ने बताया कि व्यापारियों के लिए यह साल भी निराशाजनक है. डीजल और पेट्रोल पर सेस लगाने से व्यापारियों की कमर टूटेगी.

Last Updated : Jul 5, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details