नई दिल्ली/नोएडा: होली को देखते हुए नोएडा बस डिपो ने कमर कस ली है. वहीं त्यौहार के मौके पर परिवहन विभाग ने बसों के फेरे बढ़ाने की बात कहीं है. साथ ही निगम के कर्मियों की छुटियां भी कैंसिल कर दी और साथ ही कोरोना वायरस को देखते हुए सभी चालक और परिचालक को सतर्कता बरतने और न घबराने की बात कही है.
नोएडा डिपो के एआरएम अनुराग ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा डिपो में 217 बसों की फ्लीट है, बसों को दुरुस्त करने के साथ ही एक बस में दो चालक और दो परिचालकों की तैनाती की गई है. अतिरिक्त चालक और परिचालक की तैनाती डिपो में की गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि त्योहार को देखते हुए बसों को 24 घंटे चलाई जाएंगी. आगरा, अलीगढ़, एटा, हरिद्वार सहित रूट पर फेरे बढ़ा दिए गए हैं.
'चालक परिचालकों की करी काउंसलिंग'