दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आठ उद्योगों के प्लॉट के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, 65 करोड़ रुपए की खाली कराई जमीन - कालोनाइजर अवैध कॉलोनी

नोएडा में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है. बकायदा इसके लिए उनकी जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. बुधवार को 8 कंपनियों की जमीनों पर से कब्जा हटाया गया.

आठ उद्योगों के प्लॉट के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
आठ उद्योगों के प्लॉट के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

By

Published : Sep 28, 2022, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-10 के आठ उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए शीघ्र जमीन मिल जाएगी. इन भूखंडों पर अवैध कब्जे को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को हटा दिया. परियोजना विभाग के वर्क सर्किल -7 ने करीब 21 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया. इसकी कीमत करीब 65 करोड़ रुपए आंकी गई है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने बताया कि इकोटेक-10 में 8 औद्योगिक भूखंडों पर अवैध कब्जा था. कालोनाइजर अवैध कॉलोनी और ईट भट्टे द्वारा अवैध अतिक्रमण के कारण ये उद्यमी उद्योग नहीं लगा पा रहे थे. प्राधिकरण के वर्क सर्किल सात के वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम के नेतृत्व में बुधवार को प्रबंधक प्रभात शंकर और अमित कुमार सहायक प्रबंधक सहित पूरी टीम ने प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जे को ढहा दिया.

बुलडोजर बे पोकलेन से 21 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटाया अतिक्रमण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओ टीम ने आठ बुलडोजर और पॉकलेन मशीन से करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई में 21 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई. इसकी कीमत करीब 65.10 करोड़ रुपए आंकी गई है.

आठ उद्योगों के प्लॉट के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर.
अतिक्रमण हटाने के बाद जल्द लगेंगे उद्योगसलिल यादव ने बताया कि अतिक्रमण हटने से आवंटियों को प्लॉटों पर शीघ्र पजेशन मिल सकेगा. वे अपनी औद्योगिक इकाई लगा सकेंगे. उद्योग लगने से यहां के विकास को और रफ्तार मिलेगी. प्राधिकरण को काफी दिनों से अवैध अतिक्रमण की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ मिलकर बुधवार को 8 उद्योगों की जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया.जारी रहेगा प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऐसीईओ दीपचंद ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा. अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details