दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

क्या CM योगी सिर्फ हिंदुओं के मुख्यमंत्री हैं: BSP सांसद श्याम सिंह यादव

ईटीवी भारत से बातचीत में बहुजन समाज पार्टी के सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि हिंदुस्तान को हिन्दू धर्म से न जोड़ा जाए. हिंदुस्तान की तरक्की और आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्म का योगदान है.

BSP MP shyam singh yadav attacked on UP CM yogi adityanath
क्या CM योगी सिर्फ हिंदुओं के मुख्यमंत्री हैं : श्याम सिंह यादव

By

Published : Aug 6, 2020, 5:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी है. बहुजन समाज पार्टी के सांसद श्याम सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि राम मंदिर शिलान्यास पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री के दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि 'दिस इज द फाउंडेशन ऑफ न्यू इंडिया' पर बसपा सांसद ने इसका विरोध करते हुए कहा कि एक मंदिर समृद्ध भारत की नींव नहीं हो सकती.

राम मंदिर शिलान्यास पर जारी है बयानबाजी



CM योगी के बयान पर पलटवार

BSP सांसद ने बात करते हुए बताया कि बसपा सुप्रीमो की तरफ से शुरू से ही स्पष्ट कर दिया गया था कि राम मंदिर पर जो निर्णय आएगा वह मान्य होगा. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से किए गए निर्णय में कई खामियां हैं लेकिन SC का जजमेंट मानने को बाध्य हैं. सांसद ने कहा कि CM योगी ने कहा था कि 'दिस इज़ फाउंडेशन ऑफ न्यू इंडिया' मंदिर निर्माण और न्यू इंडिया का निर्माण एक नहीं हो सकता है. हिंदुस्तान को हिन्दू धर्म से न जोड़ा जाए. हिंदुस्तान की तरक्की और आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्म का योगदान है.

'PM-CM को मस्जिद निर्माण में भी जाना चाहिए'

मंदिर के बाद मस्जिद निर्माण और उसे PM और CM के जाने पर उठ रहे सवालों पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि मुस्लिम धर्म गुरुओं को प्रधानमंत्री को न्यौता देना चाहिए और देश के प्रधानमंत्री होने के नाते नरेंद्र मोदी को इसमें शिरकत करनी चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ के जाने के सवाल पर बसपा सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री क्या सिर्फ हिंदुओं के मुख्यमंत्री हैं सिख, ईसाई और मुस्लिम समाज के मुख्यमंत्री नहीं है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details