नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के सूरपुर इलाके में बीएसपी नेता के बेटे का शव संदिग्ध हालत में जुनपत गांव के जंगल में पाया गया है. मेरठ जोन के बसपा कोऑर्डिनेटर हरगोविंद भाटी के बेटे राहुल का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है.
शव पर चोट के कई निशान मिले हैं. लिहाज़ा हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बसपा नेता के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला, हत्या की आशंका
मृतक के पास से एक चाभी व 2 चैन (गले में पहने हुई थी) बरामद हुई है. चाभी के छल्ले पर लिखे नम्बर की मदद से गाड़ी में रखी आईडी से मृतक की पहचान हरगोविंद भाटी के बेटे राहुल के तौर पर हुई है. राहुल दादरी के पल्ला गांव का रहने वाला था. उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं.
बसपा नेता के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला, हत्या की आशंका नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं. जो फौ़रन मामले की जांच में जुट गई हैं.
बसपा नेता के बेटे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिला, हत्या की आशंका इसे भी पढ़ें : उन्नाव में 2 माह बाद मिला लापता लड़की का शव, परिजनों ने पुलिस पर लगाए ये आरोप
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि संभवतः मृतक किसी परिचित के साथ यहां आया होगा. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. इलाके के तमाम CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.