नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव की मूल निवासी हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के बाद इस्तीफे की बात की. जिस पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करते ही मामले ने तूल पकड़ लिया है. बता दें बसपा सुप्रीमो का पैतृक गांव बादलपुर है.
'आईएएस रानी और बहन को जान का खतरा'
बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट आने के बाद से ये मामला राष्ट्रीय स्तर पर छा गया. हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर बादलपुर गांव की मूल निवासी हैं. हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि वो लॉकडाउन के बाद नौकरी से इस्तीफा दे देंगी. उन्होंने बताया कि वो हरियाणा में नौकरी नहीं कर पा रही है. उन्हें और उनकी बहन की जान को खतरा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट के मामले ने तूल पकड़ लिया.
IAS रानी ने फेसबुक पर दी जानकारी 'बसपा सुप्रीमो ने की जांच की मांग'
बादलपुर गांव के निवासी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर ने पूरी जानकारी बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती को दी. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया और रानी नागर का समर्थन दिया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पूरे प्रकरण के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया और जांच की बात कही है.