नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार BSF जवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला और बच्चे की मौत हो गई है. वहीं जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह पत्नी और दो साल की बच्चे को लेकर किसी काम से दिल्ली जा रहा था.
नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आने वाले हाईवे पर छपरौली कट के पास बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार BSF जवान भगत सिंह और उनका दो साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.