दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पत्नी के काम पर चले जाने पर जीजा करता था साली से रेप, नोएडा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल - नोएडा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

नोएडा पुलिस ने अपनी साली से रेप के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी के काम पर चले जाने के बाद साली से जबरन दुष्कर्म करता था. पुलिस ने आरोपी को बरौला इलाके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोप है कि वह साली को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.

brother-in-law-used-to-rape-sister-in-law-when-wife-went-to-work-noida-police-sent-accused-to-jail
brother-in-law-used-to-rape-sister-in-law-when-wife-went-to-work-noida-police-sent-accused-to-jail

By

Published : May 15, 2022, 3:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस ने अपनी साली से रेप के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी के काम पर चले जाने के बाद साली से जबरन दुष्कर्म करता था. पुलिस ने आरोपी को बरौला इलाके से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोप है कि वह साली को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता था.



मंगलवार को 19 वर्षीय पीड़िता ने सेक्टर-49 थाने में जीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रियतेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी के काम पर चले जाने पर जीजा करता था साली से रेप, नोएडा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता के साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ की थी. जिसकी शिकायत पीड़िताने किसी से नहीं की. लोकिन जब पीड़िता के साथ जीजा ने दुष्कर्म किया तो उसने थाने पर सूचना लिखित रूप में दी.

पत्नी के काम पर चले जाने पर जीजा करता था साली से रेप, नोएडा पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

इसे भी पढ़ें :तीन साल में कई बड़े अग्निकांड देख चुकी दिल्ली, नहीं लिया कोई सबक

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराने के बाद आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details