नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है. यहां सगे भाई और जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. मामला नोएडा के सूरजपुर गांव का है. जहां हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. यहां रहने वाली एक युवती ने अपने भाई और जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
सगे भाई और जीजा ने ही युवती के साथ किया बलात्कार, भाभी पर भी लगे गंभीर आरोप! - sister
सूरजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अपने भाई और जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.
जाने क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि उसके सगे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया, इस वारदात में उसके जीजा भी शामिल थे. जब युवती ने कानूनी कार्रवाई की बात कही तो दोनों मिलकर उसे मारने-पीटने लगे. युवती का यह भी आरोप है कि उसकी भाभी को सब कुछ पता है, लेकिन वह उनका पक्ष नहीं ले रहीं. जीजा जो आगरा के रहने वाले हैं, उन्होंने युवती से पांच लाख रूपये लिए थे लेकिन अब पैसे वापस मांगने पर पैसे देने से इंकार कर रहे हैं. पीड़िता ने अपने भाई पर अर्बाशन कराने का भी आरोप लगाया है.
एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.