दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: सक्रिय हुई ब्रिटेन की संस्था, किसान बोले- नहीं जानते किसने चस्पाए पोस्टर - किसान आंदोलन नोएडा

किसानों के आंदोलन में ब्रिटेन का नेशनल सिख पुलिस एसोसिएशन मदद के लिए आगे आया. इसको लेकर भारतीय किसान संगठन भानू के पदाधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि ब्रिटेन के लोगों के बारे में संगठन को कोई जानकारी नहीं है.

britain national sikh police association came forward to support farmers in protest
किसान आंदोलन में सक्रिय हुआ ब्रिटेन का एसोसिएशन

By

Published : Jan 3, 2021, 5:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों की मदद के लिए ब्रिटेन का एक एसोसिएशन भी सक्रिय हो गया है. जहां अब तक की व्यवस्था करने के लिए ब्रिटेन के नेशनल सिख पुलिस एसोसिएशन ने मदद की है. हालांकि किसान संगठन के पदाधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेंट तो एक निजी संस्था द्वारा लगाए गए, लेकिन ब्रिटेन के एनएसपीए यूके लिखे हुए पोस्टरों को किसने लगाया है. इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि मामला गर्म आते देख कुछ किसानों ने सभी पोस्टर को टेंट से हटा दिया है. हटाये गए पोस्टर यहां-वहां चिपका दिए गए हैं.

किसान आंदोलन में सक्रिय हुआ ब्रिटेन का एसोसिएशन

पोस्टर के बारे में नहीं कोई जानकारी

भारतीय किसान संगठन भानू के पदाधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि ब्रिटेन के लोगों के बारे में संगठन को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि टेंट को संगठन से जुड़ी दिल्ली की एक संस्था ने दिया है. जिस वक्त यह टेंट किसान संगठन को सपोर्ट किए गए थे, उस वक्त कोई भी पोस्टर चस्पा नहीं था. उन्होंने माना कि किसी शरारती तत्व ने यह पोस्टर बाद में चिपकाए हैं. हालांकि किसानों ने उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया है. उन्होंने कहा कि है टेंट दिल्ली के कार्यकारिणी की तरफ से मुहैया कराए गए थे, बाकी उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें:-बारिश से नहीं टूटेगा हौसला, जरूरत पड़ी तो 26 जनवरी से पहले भी कूच किया जाएगा दिल्ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details