दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब घर बैठे मिलेगा डीजल! Fill Now ऐप से होगी डिलीवरी - Fill Now app

राजधानी दिल्ली से नोएडा में BPCL ने ऑनलाइन डीजल की सुविधा शुरू की है. इसमें मिनिमम 100 लीटर डीजल का ऑनलाइन आर्डर देना होगा.

BPCL will bring diesel to the home through the Fill Now app
Fill Now ऐप से होगी डीजल की डिलीवरी

By

Published : Dec 4, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से नोएडा में BPCL (भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने ऑनलाइन डीजल की सुविधा शुरू की है. खास बात ये है कि पहली बार दिल्ली एनसीआर में इस तरह की सुविधा शुरू की गई है.

Fill Now ऐप से होगी डीजल की डिलीवरी
डीजल मार्केट रेट पर मिलेगा, डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. मिनिमम 100 लीटर डीजल का ऑनलाइन आर्डर देना होगा. ऑनलाइन आर्डर के लिए खास ऐप 'Fill Now' बनाई गई है.

उद्योंगों को होगा फायदा
क्वालिटी और क्वांटिटी का खास खयाल रखा गया है. ये सुविधा खास तौर पर इंडस्ट्री, मॉल और फैक्टरियों के लिए की गई है. फिलहाल नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही यह ऑनलाइन डीजल की सुविधा मिलेगी.

ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा
BPCL के एरिया सेल्स मैनेजर कार्तिक कुमार ने बताया कि डोर टू डोर की सुविधा शुरू की गई है. ऐप से ऑनलाइन डीजल आर्डर कर उसमें डिटेल जैसे लोकेशन, डीजल की मात्रा सहित सभी देनी होगी. आर्डर डिलीवर होने पर पैसे देने या ऑनलाइन ट्रांजक्शन की सुविधा भी मौजूद है.

ऑनलाइन डीजल के लिए पेमेंट की सुविधा UPI, डेबिट कार्ड, NEFT, RTGs से करने की सुविधा की गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details