दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एकतरफा प्यार में प्रेमिका को मारी गोली मारने के बाद खुद पर चलायी गाेली - युवती की गोली मारकर हत्या

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र से एक घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने युवती को बीच सड़क पर गोली मार दी फिर खुद को भी गोली मार लिया. इस घटना में युवती की माैत हाे गयी जबकि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

boy shoots girlfriend in greater noida
boy shoots girlfriend in greater noida

By

Published : Oct 19, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 6:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:एकतरफा प्यार में युवक ने ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी, स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मंगलवार काे हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ी वारदात हुई है. एक युवती अपनी बहन के साथ दवा लेकर वापस घर लौट रही थी. उसी दौरान एक युवक ने सड़क पर ही युवती को गोली मार दी. युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद दादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक और युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है. वहीं, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज किया जा रहा है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा(Additional DCP Greater Noida) विशाल पांडेय ने बताया कि दो बहनें दवा लेकर दादरी से घर जा रही थीं. इसी बीच एक युवक ने दोनों बहनों में से एक लड़की को बुलाया और उसे गोली मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई. गोली मारने वाला युवक और मृतक लड़की दोनों पूर्व से परिचित थे. दोनों पहले एक ही जगह रहते थे. कई पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Nov 17, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details