दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : काला धन मामले में एक और हुई गिरफ्तारी, दो करोड़ का सामान बरामद - काला धन मामले में एक और हुई गिरफ्तारी

नोएडा पुलिस (Noida Police) ने काले धन मामले में एक और आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर 10,000 का इनाम घोषित था. गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने के दो बिस्किट, सोने का एक चम्मच, एक स्विफ्ट कार, 12 एटीएम कार्ड और कई जमीनों के पेपर बरामद हुए हैं. पकड़े गए कुल सामान की कीमत 2 करोड़ से अधिक है.

prize crooks arrested in noida with goods worth two crore
काला धन

By

Published : Jun 26, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा (Noida ) के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में गत 11 जून को की गई करोड़ों की चोरी का खुलासा पुलिस ने किया था. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को इनामी बदमाश को थाना क्षेत्र के महामाया के पास से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से सोने के दो बिस्किट, सोने का एक चम्मच, एक स्विफ्ट कार, 12 एटीएम कार्ड और कई जमीनों के पेपर बरामद हुए हैं. पकड़े गए कुल सामान की कीमत करीब 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही है. इस गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि काल धन विदेश में बैठे किस्लय पांडेय और राममणि पांडेय से लिंक है.


नोएडा के डीसीपी राजेश यस ने बताया कि बीते 11 जून को सोने और करोड़ों की चोरी के मामले में एक वांछित अभियुक्त सन्नी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. इसके ऊपर पुलिस ने 10,000 का इनाम घोषित किया था. इन लोगों ने ग्रेटर नोएडा के डेल्टा वन स्थित सिल्वर सिटी 2 सोसायटी के टावर नंबर 5 के फ्लैट नंबर 301 से अगस्त 2020 में भारी मात्रा में सोना और करोड़ों रुपये कैश चोरी किया था.

काला धन मामले में एक और हुई गिरफ्तारी

बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

चोरों के बीच माल बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद बीते 11 जून को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने इनके 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था. शनिवार को पुलिस ने 10 हजार के वांछित आरोपी सन्नी उर्फ अश्वनी कुमार निवासी लोनी, गाजियाबाद को महामाया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने के एक 1 किलो के बिस्किट, एक सोने की कटोरी, एक सोने की नथनी, सोने का एक चम्मच, स्विफ्ट कार, एटीएम कार्ड, चेक बुक और करीब 88 /88 लाख की जमीन के कागज बरामद हुआ है.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

डीसीपी राजेश यस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सन्नी के पास से एक लाल कलर का सूटकेस बरामद हुआ है. जिसके अंदर किस्लय पांडेय व राममणि पांडेय द्वारा 88/88 लाख रुपए में खरीदी ग्रेटर नोएडा में दो जमीन के कागज मिले हैं. जिससे यह पता चला है कि चोरी के सोने और करोड़ों कैश का किस्लय पांडेय और राममणि पांडेय से लिंक है. फिलहाल पुलिस ने किस्लय पांडेय को दो बार नोटिस दे दिया है. जांच में ऐसी बातें सामने आ रही है कि किस्लय पांडेय और राममणि पांडेय विदेश में है, फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Noida: पूर्व प्रधानमंत्री के रिश्तेदार की साइकिल हुई चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

काले धन मामले में आज हुई एक और गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी राजेश यस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सन्नी के घर पर ही चोरी की वारदात के बाद बंटवारा हुआ था. जहां इसके हिस्से में 2 किलो सोने का बिस्किट आया था. साथ ही इस को 40 लाख रुपए नगद मिले थे.

ये भी पढ़ें-Noida: देह व्यापार के आरोप में तीन लड़कियां हिरासत में, संचालिका फरार

वहीं चोरी के दौरान सूटकेस के अंदर काफी मात्रा में दस्तावेज भी थे, जिन्हें इन लोगों द्वारा चोरी करके ले गया था, जो सन्नी के घर पर छोड़ दिया गया था.

अब भी 6 आरोपी फरार

सन्नी ने कागजों को अपने पास संभाल कर रखा ताकि भविष्य में उस के माध्यम से पैसा कमाया जा सके. सूटकेस से जो कागज बरामद किया है उसमें सारे दस्तावेज किस्लय पांडेय और राममणि पांडेय से संबंधित है. उन्होंने बताया कि अभी भी इस काले धन के संबंध में 6 आरोपी फरार है। जिसमें तीन चोरी करने वाले हैं और 3 दिन की प्रॉपर्टी है, जिन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:वांटेड काली जट्टी गिरफ्तार, डाबड़ी और जनकपुरी में दो युवकों को मारी थी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details