नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस और बदमाशों के बीच यमुना पुस्ता सेक्टर 128 पर मुठभेड़ हुई. जिसमें एक बदमाश सूरज तंवर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये बदमाश 30 जून को पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मारने के मामले में फरार चल रहा था और पहले भी थाना एक्सप्रेस-वे से हत्या के मामले में जेल जा चुका है.
नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस और बदमाशों के बीच यमुना पुस्ता सेक्टर 128 पर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश सूरज तंवर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
बदमाश सूरज तंवर 25 हजार रूपये का इनामी है. इसके कब्जे से तमंचा, खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद हुई है. वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है.
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर किस्म का है. पहले ये थाना एक्सप्रेस-वे से हत्या के मामले में जेल जा चुका है. इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.