नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिसरख इलाके के हिंडन पुस्ता के पास चेकिंग के दौरान एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. 25 हजार के इनामी बदमाश नजाकत के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में कुल 33 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से आरोपी बदमाश की तलाश थी.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की चूड़ियां, पाजेब, बिछुए, बच्चों के कडे़, बच्चे का ब्रेसलेट, घड़ी, सोने की चेन अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की KTM बाइक बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी भी बरामद की है.
ग्रेटर नोएडा के हिंडन पुस्ता रोड से इनामी बदमाश गिरफ्तार, बाइक, नकदी और जेवर बरामद इसे भी पढ़ें :सॉल्वर गैंग के 10 मुन्ना भाई गिरफ्तार, गैंग में 3 रिटायर्ड फौजी भी शामिल
गिरफ्तार बदमाश लूट गैंग का सरगना बताया जा रहा है. इसके अन्य साथी फिलहाल फरार हैं. अंतर्राज्यीय लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल DCP क्राइम इलामारन G ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. इस गैंग के सदस्य राह चलते व्यक्तियों के साथ छीना-झपटी व अन्य घटनाएं करते थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
ग्रेटर नोएडा के हिंडन पुस्ता रोड से इनामी बदमाश गिरफ्तार, बाइक, नकदी और जेवरात बरामद