दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चुनाव और क्रिकेट मैच पर पैसे लगाने वाले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दापाश, नोएडा में 6 आरोपी गिरफ्तार - Bookie gang betting on election and cricket

नोएडा पुलिस ने सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नकदी, लैपटॉप, मोबाइ और कार सहित अन्य सामान बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने बैंक खाते में जमा करीब 5 लाख रुपए सीज कराया है. ये गिरोह सियासी पार्टियों की हार-जीत के साथ ही क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाता था.

Bookie gang betting on election and cricket match exposed accused arrested in Noida
Bookie gang betting on election and cricket match exposed accused arrested in Noida

By

Published : Apr 2, 2022, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस ने सट्टेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नकदी, लैपटॉप, मोबाइ और कार सहित अन्य सामान बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने बैंक खाते में जमा करीब 5 लाख रुपए सीज कराया है.

ये गिरोह सियासी पार्टियों की हार-जीत के साथ ही क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाता था. सट्टेबाजी के इस कालेधंधे में करोड़ों का वारा-न्यारा होता था. ये गिरोह दुबई में बैठे रैकेट से मोबाइल पर लिंक मंगाकर दिल्ली-एनसीआर में सट्टेबाजी का काला कारोबार चलाया जाता था.

चुनाव और क्रिकेट मैच पर पैसे लगाने वाले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दापाश, नोएडा में 6 आरोपी गिरफ्तार

चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों, मुख्यमंत्री और नेताओं की हार-जीत पर सट्टा लगाने के साथ ही क्रिकेट के दौरान भी सट्टेबाजी का कारोबार बड़े लेवल पर ये गिरोह चलाता था. नोएडा सेक्टर-10 से पुलिस ने इस गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब सट्टा खेलने वालों की भी तलाश में जुटी हुई है.

चुनाव और क्रिकेट मैच पर पैसे लगाने वाले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दापाश, नोएडा में 6 आरोपी गिरफ्तार
यह गिरोह मोबाइल पर दुबई से लिंक यानी लाइन मंगाकर सट्टे का कारोबार चलाता था. मोबाइल में लाइन आने के बाद मोबाइल को म्यूट कर दिया जाता था. मोबाइल के स्पीकर ऑन कर दिया जाता था. इस दौरान मैच लिंक पर बाल बाई बाल सूचना प्राप्त होती थी. सट्टा दो तरह से लगता था. एक सेशन व दूसरा मैच शुरू होने बाद बोली लगाने की शुरुआत होती थी. टारगेट बाल बाई बाल बदलता रहता है. जैसे बाउंड्री आने पर टारगेट बढ़ जाता है और विकेट गिरने पर टारगेट घट जाता है.
चुनाव और क्रिकेट मैच पर पैसे लगाने वाले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दापाश, नोएडा में 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी पार्टियों की हार-जीत का सट्टा लगाया गया था. साथ ही मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर भी सट्टा लगाया गया था. पकड़े गए आरोपियों में इमरान उर्फ नजीर, अखिलेश पालीवाल पुत्र नत्थी राम, जावेद पुत्र समसुद्दीन, मोहसिन पुत्र अजीज, परवेज पुत्र रियाजुद्दीन और ताहिर पुत्र एजाज शामिल हैं.

चुनाव और क्रिकेट मैच पर पैसे लगाने वाले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दापाश, नोएडा में 6 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में हाई-वे पर युवकों का उत्पात, कार की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इनके खातों से लगभग 5 लाख रुपए सीज कराए गए हैं. आरोपी रोज करीब 10 लाख रुपए तक का सट्टा खेलाते थे. कम से कम 5000 और अधिकतम 50 हजार रुपए का सट्टा लगाया जाता था. आरोपी जगह बदल-बदलकर सट्टेबाजी का खेल चलाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details