नई दिल्ली/नोएडा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर डिब्रुगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली है. एक व्यक्ति ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी जिसके बाद ट्रेन को दादरी स्टेशन पर रोक लिया गया. अभी तक सर्च ऑपेरशन जारी है.
डिब्रूगढ़ राजधानी में बम की सूचना, दादरी स्टेशन पर खाली कराई गई ट्रेन - railway department
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. दादरी स्टेशन पर ट्रेन खाली कराई गई.
एक व्यक्ति ने ट्वीट कर दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय 4:10 पर नई दिल्ली से रवाना हुई थी. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने 4:52 पर गाड़ी को चिपयाना बुजुर्ग यानि उत्तर रेलवे के आखिरी प्वाइंट पर उत्तर मध्य रेलवे को सौंप दिया था. इसी बीच किसी व्यक्ति ने गाड़ी में पांच बम रखे होने की सूचना दी. आनन-फानन में ट्रेन को दादरी स्टेशन पर रोक लिया गया है. यात्रियों को उतारकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. मौके पर रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद हैं.