नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में बृहस्पतिवार को बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस विभाग के आला अधिकारी कैलाश अस्पताल पहुंचे. डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया. साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी जगह-जगह पर लगा दी गईं. काफी समय तक अस्पताल में डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते घूमते रहे. अंत में हाथ कुछ भी ऐसा नहीं लगा, जिससे बम होने की पुष्टि की जा सके. अधिकारियों ने बताया कि सूचना पूरी तरह से असत्य पाई गई है.
अज्ञात नंबर से आया था लैंडलाइल पर फोन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुधनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के कैलाश अस्पताल में अज्ञात फ़ोन लैंडलाइन पर आया. इस पर जानकारी दी गई कि अस्पताल के बेसमेंट में बम रखा हुआ है. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ही डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी लगाया गया. जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि बम की सूचना पूरी तरह से झूठी है. पुलिस उस फोन नंबर की भी जांच करने में लगी हुई है, जिससे अस्पताल के लैंडलाइन पर फोन आया था.