नई दिल्ली/नाेएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली कस्बे के पटवारी वाली गली के एक मकान में दाे दिन पहले ही किराए पर पति के पास रहने आई महिला सुषमा देवी का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मृतक महिला का पति घटना के बाद से फरार है, जिसके चलते उसपर हत्या करने का शक जताया जा रहा है.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द सुषमा के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ताकि हत्या की वजह स्पष्ट हो सके. महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि सूरजपुर में एक महिला सुषमा देवी का शव मिला है.