दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः साथ में शराब पीने के बाद हिस्ट्रीशीटर काे कार में ही मारी गाेली - बिसरख क्षेत्र

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कॉर्पियो कार में एक युवक का गोली लगा हुआ शव मिला. घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी सहित गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा

By

Published : Oct 30, 2021, 10:06 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के अन्तर्गत रात्रि देर में 130 मीटर रोड पर एक स्कार्पियो में युवक का शव मिलने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा, एसीपी सेन्ट्रल नोएडा द्वितीय व थाना प्रभारी बिसरख एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

पूछताछ में जानकारी मिली कि मृतक का नाम मनजीत है. वह अंतरिक्ष अंपार्टमेन्ट सेक्टर 78 में रहता था. मूल निवासी खेडा धर्मपुरा थाना बादलपुर का था. पुलिस की मानें ताे मनजीत एक हिस्ट्रीशिटर था. उस पर लूट, हत्या व डकैती जैसे जघन्य अपराधों में मामले दर्ज हैं. मृतक की एक पत्नी गांव में रहती है एवं दूसरी पत्नी साथ में रहती थी. शराब का एक गिलास मृतक के पास में मिला है और एक बगल वाली सीट पर था. खाने का सामान एवं शराब गाड़ी के अन्दर से मिली है.

घटना की जानकारी देते अधिकारी.

पढ़ेंःशातिर बदमाश गिरफ्तार, एक पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस बरामद

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि कार में दो लोग रहे होंगे. झगड़े के बाद गोली मारने की घटना की गई होगी. घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details