नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. जी हां ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है, जहां दनकौर थाना क्षेत्र में आगरा जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर बीएमडब्ल्यू का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर ग्रेटर नोएडा से आगरा जा रही तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए कई फीट नीचे जा गिरी, इस हासदे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हादसे में मृतक चालक की पहचान भरत के तौर पर हुई है, वहीं घायल की पहचान गौरव के तौर पर हुई है. दोनों ही कार सवार हरियाणा के रहने वाले हैं. हादसा ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में हुआ है.