नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान यूनियन ने अथॉरिटी को चेतावनी देते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए आगाह किया है. BKU ने कहा जब तक किसानों की आबादी का निस्तारण नहीं होगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी. BKU ने साफ किया कि अगर सांसद और विधायक का साथ नहीं मिला तो उनका भी घेराव किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन ने तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना के आस-पास की किसान आबादियों की समस्या के निस्तारण के लिए तीनों अथॉरिटी को चेताया है.
'किसानों के साथ बर्बरता बर्दास्त'
BKU के प्रदेश प्रवक्ता पवन खटाना ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण ने अगर किसान की आबादी से छेड़छाड़ की तो उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. किसानों के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. याकूबपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. 'किसान की आबादी बचाओ, किसान बचाओ' रणनीति के तहत BKU काम कर रहा है.