दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भाकियू ने सरकार को सौंपा ज्ञापन, कहा- मांगे नहीं मानी तो आंदोलन जारी रहेगा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 5 नेताओं ने केंद्र सरकार को 18 सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि अभी हम नोएडा और दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम दिल्ली कूच करने के लिए मजबूर होंगे.

BKU submitted a memorandum to the government
भाकियू ने सरकार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 3, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 14 स्थित चिल्ला बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन बैठे किसान 12 से अधिक सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली वार्ता करने 5 शिष्टमंडल गया, जो ज्ञापन देकर आया है. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा. अगर मांगे नहीं मानी गई तो बॉर्डर की जगह दिल्ली में जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और सरकार को बातें मानने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा. फिलहाल इनकी वार्ता का अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.

भाकियू ने सरकार को सौंपा ज्ञापन


भाकियू ने 18 सूत्री ज्ञापन केंद्र सरकार को सौंपा

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 5 लोगों का शिष्टमंडल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली वार्ता करने गए, जहां उन्होंने कृषि सचिव को 18 सूत्री मांग भरा ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है अभी हम नोएडा और दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हुए हैं अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम दिल्ली कूच करने के लिए मजबूर होंगे. अगला धरना प्रदर्शन दिल्ली में किया जाएगा.

'मांग नहीं मानी तो आंदोलन जारी रहेगा'

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे और धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी तरीके से मान नहीं ली जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि ज्ञापन में जितनी भी मांग की गई है. उसमें से एक भी मांग अगर नहीं मानी गई तो धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे. सरकार को हमारी सभी मांगों को मानना पड़ेगा तभी किसान का हित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details