दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों की मांगो को लेकर बीकेयू अजगर ने जेवर टोल पर किया धरना प्रदर्शन, आश्वासन के बाद खत्म - delhi ncr news

किसानों के लिए फ्री टोल टैक्स व बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर बीकेयू अजगर के सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. उसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और उनकी समस्याओं को जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 3:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अजगर के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए. यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों के लिए फ्री टोल टैक्स व बढ़े हुए मुआवजे की मांग सहित अन्य समस्याओं को लेकर बीकेयू अजगर के लोग प्रदर्शन का रहे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. इस बात की सूचना पाकर मौके पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी, जेवर एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस पहुच गयी.

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद नागर ने बताया कि जिले के किसानों की जमीन यमुना एक्सप्रेसवे बनाने के लिए प्राधिकरण ने ली. लेकिन आज उसी जमीन पर बने एक्सप्रेस वे पर किसानों को टोल देकर गुजरना पड़ता है, जिसके लिए कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की वार्ता हो चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. साथ ही किसानों को जो अतिरिक्त मुआवजा मिलना था वो अभी तक वह भी नहीं दिया गया.

बीकेयू अजगर ने जेवर टोल पर किया धरना प्रदर्शन
लंबे समय से ही नहीं हुई किसानों की मांग पूरी

पिछले कई वर्षों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं, जिसमें किसानों के लिए टोल फ्री की मांग सहित अतिरिक्त मुआवजे को लेकर सरकार व प्राधिकरण से मांग कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी किसानों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया. शुक्रवार को सैकड़ों की तादात में गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के कार्यकर्ता यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल पर पहुंचे और वहां जाकर जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसानों का धरना जारी रहा. कई घंटों चले धरना प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद शाम को बीकेयू ने अपनी मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी व जेवर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया.

ये भी पढ़ें :मोदी' और 'टेनी' के विरोध में पुतला फूंकने पहुंचे आंदोलनकारी किसान, हिरासत में लिए गए

इन मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

जेवर टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया. किसान यूनियन ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ 7-7 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी किसानों को आईडी के आधार पर निशुल्क सेवा दी जाए. जब तक कि एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ आगरा तक सर्विस रोड चालू नहीं हो जाती. इसके साथ ही 24 अगस्त 2014 में प्रतिकर पर एक आदेश आया था जिसके तुरंत बाद किसानों को 64.7% प्रतिकर देना शुरू कर दिया गया था. लेकिन आज तक भी कुछ किसानों को 64.7% प्रतिकर नहीं मिला है. बीकेयू अजगर की मांग है कि जो किसान प्रतिकार से वंचित रह गए थे उन्हें 2014 से लेकर आज तक प्रतिकार पर ब्याज राशि भी दी जाए.

अधिकारियों को मांगो का सौपा ज्ञापन

जेवर टोल पर धरना दे रहे किसानों के पास अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया और उनकी समस्याओं को जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया. उसके बाद
बीकेयू अजगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतवीर नागर एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के नेतृत्व में किसानों की मांगों के संबंध में ज्ञापन यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र एव जेवर एसडीएम अभय सिंह को सौपा. इस मौके पर यमुना टोल प्रबंधन के मैनेजर जे के शर्मा एवं एसीपी जेवर भी मौजूद रहे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details