नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान यूनियन अजगर के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गए. यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों के लिए फ्री टोल टैक्स व बढ़े हुए मुआवजे की मांग सहित अन्य समस्याओं को लेकर बीकेयू अजगर के लोग प्रदर्शन का रहे थे. इस दौरान उन्होंने जमकर प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की. इस बात की सूचना पाकर मौके पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी, जेवर एसडीएम सहित भारी संख्या में पुलिस पहुच गयी.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद नागर ने बताया कि जिले के किसानों की जमीन यमुना एक्सप्रेसवे बनाने के लिए प्राधिकरण ने ली. लेकिन आज उसी जमीन पर बने एक्सप्रेस वे पर किसानों को टोल देकर गुजरना पड़ता है, जिसके लिए कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से किसानों की वार्ता हो चुकी है. लेकिन उसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. साथ ही किसानों को जो अतिरिक्त मुआवजा मिलना था वो अभी तक वह भी नहीं दिया गया.
पिछले कई वर्षों से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हैं, जिसमें किसानों के लिए टोल फ्री की मांग सहित अतिरिक्त मुआवजे को लेकर सरकार व प्राधिकरण से मांग कर रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी किसानों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया. शुक्रवार को सैकड़ों की तादात में गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के कार्यकर्ता यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल पर पहुंचे और वहां जाकर जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसानों का धरना जारी रहा. कई घंटों चले धरना प्रदर्शन के बाद अधिकारियों के आश्वासन के बाद शाम को बीकेयू ने अपनी मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी व जेवर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें :मोदी' और 'टेनी' के विरोध में पुतला फूंकने पहुंचे आंदोलनकारी किसान, हिरासत में लिए गए