नई दिल्ली/गाजियाबाद: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में बूथ मैनेजमेंट के हिसाब से महागठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर ने बाजी मारी है. दूसरे स्थान पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र सिंह और तीसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा हैं.
गौतमबुद्ध नगर: वोटिंग के मामले में BJP प्रत्याशी तीसरे नंबर पर - dr mahesh sharma
गौतम बुद्ध नगर बूथ मैनेजमेंट के हिसाब से महागठबंधन के प्रत्याशी सतवीर नागर ने बाजी मारी है. सतवीर नागर ने अट्टा गुजरान में वोट डाला और इस बूथ पर मतदान करीब 79 फ़ीसदी रहा. बूथ नंबर 170 और 171 पर 78 फ़ीसदी मतदान हुआ. बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर 15-A में मतदान किया जहां सिर्फ 51.2% मतदान हुआ.
वोटिंग के मामले में BJP प्रत्याशी तीसरे नम्बर पर
सतवीर नागर ने अट्टा गुजरान में वोट डाला और इस बूथ पर मतदान करीब 79 फ़ीसदी रहा. बूथ नंबर 170 और 171 पर 78 फ़ीसदी मतदान हुआ. बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने सेक्टर 15a में मतदान किया जहां सिर्फ 51.2% मतदान हुआ.
गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 62.70 फ़ीसदी मतदान हुआ है. बीजेपी संगठन का जोर मेरा बूथ सबसे मजबूत पर ज्यादा रहता है, लेकिन इस बार बीजेपी के प्रत्याशी अपने ही बूथ पर वोटिंग कराने में मज़बूत नहीं दिखाई दिए.
Last Updated : Apr 21, 2019, 3:06 PM IST