दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

BJP के प्रचार का अनोखा तरीका! 'Namo Van' में मिल रही ढेरों चीजें, लोग उत्साहित

सभी आइटम्स को ऑनलाइन ही बेचा जा रहा है और इससे जो भी पैसा आएगा उसे गंगा की सफाई में लगाया जाएगा. 'नमामि गंगे' के ट्रस्ट को सभी पैसा जाएगा और उसी से गंगा की सफाई की जाएगी.

BJP के प्रचार का अनोखा तरीका! 'Namo Van' में मिल रही ढेरों चीजें, लोग उत्साहित

By

Published : Mar 31, 2019, 8:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: इन दिनों 'नमो वैन' लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं, गौतमबुद्ध नगर में वैन पहुंचने के बाद जनता में काफी उत्सुकता देखी जा रही है. इस वैन के जरिए बीजेपी लोकसभा 2019 का प्रचार कर रही है. नमो वैन में नमो कैप, नमो टी-शर्ट, नमो कप, नमो मग, नमो घड़ी समेत कई चीज़ों को ऑनलाइन बेचा जा रहा है.

'ऑनलाइन बेचा जाएगा सामान'
जानकारी के मुताबिक इन सभी मर्चेंडाइज को 'नमामि गंगे' के तहत ऑनलाइन बेचा जा रहा है. एक सेल्समैन ने बताया कि इन सभी आइटम्स को ऑनलाइन ही बेचा जा रहा है और साथ ही जानकारी दी कि इससे जो भी पैसा आएगा उसे गंगा कि सफाई में लगाया जाएगा. 'नमामि गंगे' के ट्रस्ट को सभी पैसा जाएगा और उसी से गंगा की सफाई की जाएगी.

BJP के प्रचार का अनोखा तरीका! 'Namo Van' में मिल रही ढेरों चीजें, लोग उत्साहित

'अमित शाह ने किया था रवाना'
वैन में टी शर्ट, की-रिंग, पोस्टर, नमो मग, नमो घड़ी समेत सभी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. बता दें BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर इस वैन को रवाना किया था जो पूरे भारत में चुनाव प्रचार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details