नोएडा: सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत 70 सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित - noida news
नोएडा महानगर इकाई ने सेवा सप्ताह के तीसरे दिन स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया और 70 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया है. उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल ने बताया कि पूरा सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. आज नोएडा में सफाईकर्मियों को भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने सम्मानित किया है.
नई दिल्ली/नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को BJP सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में नोएडा महानगर इकाई ने सेवा सप्ताह के तीसरे दिन स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया और 70 सफाईकर्मियों को सम्मानित किया है. वहीं सेक्टर 122 श्रमिक कुंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल, जिला महामंत्री डिंपल आनंद, जिला मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा, सह-मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, स्वछता अभियान सह संजोयक प्रमोद बंसल सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.