नई दिल्ली/नोएडा :राजधानी से नोएडा पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने नोएडा के सेक्टर 16 और 17 की झुग्गियों में लोगों से जन संपर्क किया और पंकज के पक्ष में वोट देने की अपील की.
डोर टू डोर अभियान के दौरान मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी दोबारा जीत दर्ज करने जा रही है. सीटों के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में 300 सीट की जगह इस बार बीजेपी 310 सीटें लेकर विजय होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह की जीत नोएडा में पूरी तरह से कन्फर्म है. उन्हें कोई हरा नहीं सकता. पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है.