नई दिल्ली/नोएडा:शनिवार को नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी पहुंचे बीजेपी सांसद महेश (BJP MP Mahesh reached Omaxe Society) शर्मा ने पीड़ित महिला से मुलाकात की. पीड़ित महिला ने सांसद महेश शर्मा को पूरी आपबिती बताई. इस बीच महेश शर्मा ने लोगों से बात करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही नोएडा पुलिस त्यागी को गिरफ्तार कर लेगी.
मुलाकात के दौरान महेश शर्मा ने साफ किया कि त्यागी किसान मोर्चा का मेंबर नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी दोषी है और वह बख्शा नहीं जाएगा. महिला से अभद्रता की इस घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह ने भी संज्ञान लिया है. वहीं, इस मामले में अब तक पुलिस ने त्यागी की पत्नी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया है. आगे की पूछताछ की जा रही है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 93 बी ओमैक्स ग्रैंड सोसाइटी में पेड़ लगाने को लेकर शुक्रवार को हुआ था, जिसमें खुद को बीजेपी नेता बताने वाले व सोसाइटी में रहने वाले श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से बदसलूकी और गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया था. इस पूरी घटना का सोसायटी के रहने वाले लोगों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया गया. जिसके बाद तमाम प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं.
मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी संज्ञान लिया. साथ ही बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा भी ट्वीट करके श्रीकांत त्यागी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस मामले में अभी श्रीकांत त्यागी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप