नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए नोएडा में लागू हुए कमिश्नर प्रणाली और CAA-NPR को लेकर हुए उपद्रव पर अपनी बात रखी. बता दें कि विधायक पंकज सिंह सेक्टर 22 में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे. उन्होंने लोगों की समस्याओं को जल्द सुना और प्राधिकरण के अधिकारियों को समस्या के जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया.
CAA और NPR पर उपद्रव करना ठीक नहीं: विधायक पंकज सिंह - DELHI ELECTION 2020
भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए नोएडा में लागू हुए कमिश्नर प्रणाली और CAA-NPR को लेकर हुए उपद्रव पर अपनी बात रखी. पंकज सिंह ने कहा कि जनता की भलाई के लिए यूपी की योगी सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.
'CAA-NPR पर उपद्रव ठीक नहीं'
विधायक पंकज सिंह ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगा भड़काने वाले लोगों के साथ यह सभी पार्टियां खड़ी रही है. समाज में जब ऐसी कोई स्थिति उतप्न्न हो जाती है, तो राजनीतिक दलों को और सामाजिक संगठनों को एक साथ उतर कर समझाना चाहिए. लेकिन वह दायित्व समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने नहीं किया और उस पर राजनीतिक दलों ने रोटियां सेंकी.
'CAA-NPR से किसी का अहित नहीं'
भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सीएए और एनपीआर को समझाने के लिए लोगों के बीच जा रहा है. नोएडा में एक विशाल रैली भी निकाली गई थी, जिसमें सभी धर्मों के लोग एक साथ आए थे. रैली के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई कि सीएए और एनपीआर से किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं होगा. विधायक पंकज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता होम मिनिस्टर अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों के बीच जाकर यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सीएए और एनपीआर से किसी का अहित नहीं होगा.