नई दिल्ली/नोएडाःमहिला से बदसलूकी के मामले गालीबाज बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) को 3 लोगों के साथ मंगलवार को नोएडा एसटीएफ और सिविल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. मेरठ से गिरफ्तार कर श्रीकांत त्यागी को नोएडा लाया जा रहा है. वह बीते 5 दिन से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि फरारी के दौरान वह अपनी पत्नी और वकीलों से संपर्क में था. सूत्रों के अनुसार पुलिस उसे अज्ञात जगह पर पूछताछ कर रही है. उसके पास से एक और कार बरामद की गई है, जिसपर यूपी विधानसभा का स्टीकर लगा है. इससे संबंधित पूरी जानकारी थोड़ी ही देर में नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह प्रेस वार्ता कर देंगे.
सुबह पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी थी. उसकी पत्नी को नोएडा थाना फेस-2 की पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई थी. पुलिस सूत्रों का कहना था कि श्रीकांत से संबंधित जानकारी उसकी पत्नी छुपा रही है, इसलिए उससे पूछताछ जरूरी है. बता दें कि श्रीकांत की पत्नी के साथ ही पुलिस ड्राइवर सुरेंद्र को भी साथ लेकर गई है.
सरेंडर के लिए कोर्ट में लगाई थी याचिका
इससे पहले, सोमवार को श्रीकांत त्यागी के ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया, इसके लिए सुबह से ही नोएडा अथॉरिटी के छह बुलडोजरों को इसके लिए लगाया गया था. बताया गया था कि श्रीकांत त्यागी के इस अवैध निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से शिकायत की जा रही थी. वहीं, श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सोमवार को सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की याचिका लगाई गई थी. कोर्ट ने नोएडा पुलिस से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी थी. वहीं इस याचिका के बाद कोर्ट में पुलिसकर्मियों की भारी तैनाती की गई थी.