दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव: मतदान के बाद आराम करते दिखे बीजेपी नेता, परिवार के साथ बिताया समय - Delhi bypoll result

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने अपनी थकान उतारने के साथ अपना पूरा समय अपने-अपने परिवारों को दिया. बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया ने अपनी पत्नी और अपने दोनों बेटों के समय बिताया, वहीं स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका भी लिया. विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी अजय महावर अपनी पत्नी के साथ कॉमेडी शो देखते हुए नजर आए, जबकि मनोज तिवारी क्रिकेट खेलते दिखे.

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव

By

Published : Jun 25, 2022, 11:19 AM IST

नई दिल्ली:राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल लगभग 2 महीने से गरमाया हुआ है. इसी माहौल के बीच बीते 1 महीने से चुनाव प्रचार में बीजेपी ने नेता पूरे तरीके से ना सिर्फ चुनाव प्रचार में व्यस्त दिखे, बल्कि पार्टी के लिए पूरी ताकत लागते हुए भी नजर आए. इस बीच चुनावी माहौल के दौरान मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बीजेपी के नेता थोड़े रिलैक्स मोड में दिखे. साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ समय भी बिताया.

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया पूरा दिन न सिर्फ आराम किया, बल्कि अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ समय भी बिताया. राजेश भाटिया ने अपने पूरे परिवार के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के जायका भी लिया. साथ ही राजेश भाटिया ने अपनी थकान मिटाने के साथ-साथ अपने आपको सोशल मीडिया और फोन कॉल से थोड़ा दूर भी रखा.

राजेंद्र नगर विधानसभा के उपचुनाव में इस बार बड़ी जिम्मेदारी दिल्ली बीजेपी द्वारा अपने विधायक अजय महावर को भी दी गई थी. अजय महावर पूरे 2 महीने से राजेंद्र नगर विधानसभा में रहकर ही उपचुनाव की तैयारी कर रहे थे. इस बीच मतदान पूरा हो जाने के बाद अजय महावर दिल्ली स्थित अपने घर गए और अपने परिवार से मिले, जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ फुर्सत भरे पल बिताए और अपनी पत्नी के साथ लैपटॉप पर बैठकर कॉमेडी शो देखा.

बीजेपी के प्रत्याशी राजेश भाटिया ने किया आराम
अजय महावर ने पत्नी के साथ देखा कॉमेडी शो

राजेंद्र नगर के उपचुनाव में बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने भी कुछ फुर्सत भरे पल न सिर्फ अपने परिवार के साथ बिताए, बल्कि अपने घर में ही क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आए. मनोज तिवारी ने अपने आप को प्रशासनिक कामकाज से भी थोड़ा दूर रख कर अपने परिवार को पूरा समय दिया.

सांसद मनोज तिवारी खेल रहे क्रिकेट

राजेंद्र नगर उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का भी नाम था, जिन्होंने उपचुनाव में प्रचार करने के साथ-साथ कई जनसभाएं भी की. वहीं मतदान खत्म होने के बाद मीनाक्षी लेखी दुबारा काम में जुट गई हैं. वह अपने मंत्रालय पहुंची और अपने कामकाज को भी संभालने के साथ कई जरूरी काम पूरे करें. सुबह मीनाक्षी लेखी ने सबसे पहले बीजेपी की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपति मुर्मू से मुलाकात की ओर उनके नामांकन की प्रक्रिया में भी भाग लिया, जिसके बाद मंत्रालय में होने वाली कुछ जरूरी बैठकों का मीनाक्षी लेखी ने नेतृत्व किया. वहीं शाम केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को दिल्ली में स्थित विभिन्न एंबेसीज में होने वाले कुछ कार्यक्रमों में भी शिरकत करनी है.

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details