नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. नोएडा विधानसभा से पंकज सिंह, दादरी विधानसभा से तेजपाल नागर और जेवर विधानसभा से धीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है.
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने फिर जमाया कब्जा - Dhirendra Singh won from Jewar Assembly
गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. नोएडा विधानसभा से पंकज सिंह, दादरी विधानसभा से तेजपाल नागर और जेवर विधानसभा से धीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की है. तीनों ही प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की है. प्रतिबंदियों को करारी शिकस्त देने के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला.
तीनों ही प्रत्याशियों ने भारी मतों से जीत हासिल की है. प्रतिबंदियों को करारी शिकस्त देने के बाद बीजेपी खेमे में जश्न का माहौल देखने को मिला. समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ अपने प्रत्याशियों का स्वागत किया. धीरेंद्र सिंह का कहना है कि ये आम जनता की जीत है.
इसे भी पढ़ें : संजीव की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, जानिए वजह
धीरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि विकास और जनता के प्यार की यह जीत है. जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर पूरा भरोसा किया और विकास देखकर जिताने का काम किया है. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि आम जनता बीजेपी पर भरोसा करती है. जिसका परिणाम है कि लोग आगे आए और अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए पार्टी को और मजबूत बनाने का काम किया है.