नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:पहले वाहन चोरी करना और फिर उनके पार्ट्स बदलकर बेचने का कारोबार करने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो बाइक, स्कूटी, फर्जी नंबर प्लेट, गाड़ी खोलने और बंद करने के औजार सहित अन्य सामान बरामद किया है . पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं.
चोरों के पास से बरामद ये सामान
थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोरी कर उनके पार्टस बदलकर बेचने वाले 2 वाहन चोर मुनील उर्फ मन्जूर, आलम और चंचल शर्मा को थाना क्षेत्र के सुदामापुरी पुलिया के पास चौकी गौर सिटी-2 क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2 चोरी की बाइक, 2 चोरी की स्कूटी व बाइक खोलने व बंद करने का सामान( हथोड़ी, पेंचकस व प्लास आदि) और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद कि गई है.