नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने हैबतपुर के पास से चेकिंग के दौरान दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा. जिनसे पूछताछ की तो उनके पास से एक तमंचा, 315 बोर और कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने युवकों से और जानकारी ली तो उनके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ. जिस के संबंध में थाना बिसरख पर पहले ही मुकदमा दर्ज था. पकड़े गए युवकों द्वारा थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम पहले भी दिया जा चुका हैं.
पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल दो युवकों को किया अरेस्ट दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमा
पकड़े गए युवकों की पहचान बाबू(25) और दूसरा नाबालिग बताया जा रहा है. दोनों के संबंध में थाना बिसरख में धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम और धारा 414 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
आपराधिक इतिहास लगाया जा रहा पता
बिसरख थाना क्षेत्र में पकड़े गए तमंचे और चोरी के मोबाइल के संबंध में थाना प्रभारी बिसरख का कहना है कि दोनों ही युवक शातिर किस्म के चोर है. उनके द्वारा कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. शेष इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जिले के अन्य थानों से पता किया जा रहा है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.