नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी के पास हुई हत्या के दो आरोपियोंं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या 4 जून को जुए के दौरान किसी विवाद को लेकर हुई थी. दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए एक आरोपी पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हें एससीई सिटी से गिरफ्तार किया. आरोपियों पहचान विजय पुत्र गोपी यादव निवासी सर्फाबाद और अरविंद पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम बिसरख के रूप में हुई है. आरोपी विजय पहले से ही कई मामलों में नामजद है. दोनों ही वारदात को अंजाम देने के बाद प्लसर मोटरसाइकिल (यूपी 16 एडब्लू 3549) से फरार हुए थे. जानकारी के अनुसार दोनों अपने एक अन्य साथी सूबे यादव के साथ मिलकर 4 जून को जुआ खेल रहे थे. इस दौरान हार-जीत और पैसे को लेकर विवाद हुआ और इन्होंने सूबे यादव पुत्र सुखपाल यादव निवासी ग्राम सर्फाबाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.