नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः बिसरख थाना पुलिस ने सुदामा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक बाल अपचारी सहित तीन वाहन चोरों को पकड़ा है. वहीं इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है. पकड़े गए दो अभियुक्तों का नाम नकुल, सोनू है. अभियुक्तों के पास चोरी की 4 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
बिसरख थाना पुलिस ने बाल अपचारी सहित 3 को पकड़ा - बिसरख थाना चोरी
बिसरख थाना पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित तीन वाहन चोरों को पकड़ा है. पकड़े गए दो अभियुक्तों का नाम नकुल और सोनू है. अभियुक्तों के पास चोरी की 4 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
बिसरख थाना पुलिस
इस संबंध में बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी वाहन चोर हैं. इनके द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा में दोपहिया वाहनों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है.
उन्होंने बताया कि आरोपी पहले नाबालिग से गाड़ी का लॉक खुलवाते हैं, फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है, वहीं फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.