दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : अपने ही जाल में फंस गया बिरयानी बेचने वाला, जानें मामला - नोएडा अपराध समाचार

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक बिरयानी बेचने वाले ने पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि पैसा ना देने पर पुलिस वालों ने, उसका ठेला पलट दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Biryani seller accuses
जाल में फंस गया बिरयानी बेचने वाला

By

Published : Aug 4, 2021, 12:06 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक बिरयानी बेचने वाले ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पैसा ना देने पर, उसका ठेला पलट दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच सेंट्रल जोन के एसीपी थर्ड को सौंप दी है.

मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. इसमें साफ दिख रहा है कि ठेला पुलिसकर्मियों ने नहीं, बल्कि बिरयानी बेचने वाले ने ही पलट था. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप


ये भी पढ़ें :नोएडा में देवरिया और उन्नाव से गांजा लाकर बेचने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार

बिरयानी बेचने वाले व्यक्ति का नाम कल्लू है. वह घंटाघर चौक के पास बिरयानी का ठेला लगाता है. उस स्थान पर ऑटो चालक सवारियों को उतारते और चढ़ाते हैं. इस कारण वहां जाम की स्थिति बन जाती है. पीआरबी कर्मचारियों द्वारा कल्लू से ठेला पीछे खड़ा करके, बिरयानी बेचने के लिए कहा गया था. इस पर कल्लू व उसके भाई यूनुस ने अपना ठेला खुद ही सड़क पर पलट दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें :रोहिणी में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात, CCTV में दिखा झपटमारों का आतंक

नोएडा के सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की गई है. पुलिस पर सभी आरोप निराधार पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में पुलिस की छवि को खराब करने का काम किया गया है. बिना जानकारी किए, जिन लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिरयानी बेचने वाले के खिलाफ भी उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details