नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में आज सुपर बाइकर्स ने अपना जलवा दिखाया. लोग बाइकर्स की राइडिंग को देखने के लिए उत्साहित दिखे और उनके साथ फोटो लेते नजर आए. बाइकर्स ने लोगो को सड़क सुरक्षा के संबंध में मेसेज दिया.
ऑटो एक्सपो पहुंचे बाइकर्स गैंग, रेसिंग बाइक ने मचाई धूम - racing bike
बाइकर्स गैंग हर बार ऑटो एक्सपो देखने के लिए आता है. गैंग के हेड ने बताया कि नई पीढ़ी भी तेज़ रफ़्तार बाइकों की शौकीन हैं, लेकिन वह अपनी जान की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते है. सब से पहले अपनी जान की सुरक्षा करे फिर तेज़ रफ़्तार को पकड़े.
बता दें कि सभी बाइकर्स ने ऑटो एक्सपो में अंदर राइड कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. साथ ही गॉड संस्था के संस्थापक ने बताया की लोग महंगी-महंगी बाइक तो खरीद लेते हैं, लेकिन अपनी और लोगों की सुरक्षा के लिए मार्केट में उपलब्ध सुरक्षा उपकरण का इस्तेमाल नही करते. बाइक को हमेशा हेलमेट पहनकर ही चलाना चाहिए और सुपर बाइक के बारे में ट्रेनिंग लेकर ही चलानी चाहिए.
बाइकर्स गैंग हर बार ऑटो एक्सपो देखने के लिए आता है. गैंग के हेड ने बताया कि नई पीढ़ी भी तेज़ रफ़्तार बाइकों की शौकीन हैं, लेकिन वह अपनी जान की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते है. सब से पहले अपनी जान की सुरक्षा करे फिर तेज़ रफ़्तार को पकड़े.