नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. एक तरफ जहां चोर ज्यादातर रात में वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं अब दिन में भी वारदात करके आसानी से फरार होते जा रहे हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां एक डिग्री कॉलेज के पास चोर बाइक मालिक के सामने ही बाइक लेकर फरार हो गए. जब तक बाइक मालिक कुछ समझता और चोरों को रोकता, तब तक वह बाइक लेकर फरार हो गया. इस मामले में पीड़िता ने संबंधित थाने में शिकायत दी है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
गौतमबुद्ध नगर में दिनदहाड़े बाइक चोरी - दिनदहाड़े बदमाशों ने की बाइक की चोरी
गौतमबुद्ध नगर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक बाइक की चोरी की और वाहन मालिक के सामने से लेकर फरार हो गए.
गौतमबुद्ध नगर में दिनदहाड़े बाइक चोरी
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, सीसीटीवी के माध्यम से टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप