नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: उत्तर प्रदेश में पुलिस चाहे जितनी सख्ती कर ले, लेकिन सूबे में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका उदाहरण आप ग्रेटर नोएडा में देख सकते हैं. यहां सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एवीजे सोसाइटी के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता को दिन-दहाड़े गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हैं. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ग्रेटर नोएडा : बाइक सवार बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को मारी गोली - Greater Noida Crime
बाइक सवार बदमाशों द्वारा सब्जी विक्रेता को गोली मारे जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Surajpur police station
क्या कह रहे डीसीपी सेंट्रल जोन
बाइक सवार बदमाशों द्वारा सब्जी विक्रेता को गोली मारे जाने के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र का कहना है कि घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.